Ujjain News: सीएम मोहन यादव ने 3 ग्राम पंचायतों का नाम बदला, अब इनका नाम चामुंडा नगरी, विक्रम नगर और जगदीशपुर होगा
MP News: सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज उज्जैन (Ujjain) के दौरे पर थे. यहां उन्होंने बड़नगर में सीएम राइज स्कूल का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन ग्राम पंचायतों गजनीखेड़ा, मौलाना और जहांगीरपुर का नाम बदल दिया.
‘गजनीखेड़ा को आज से चामुंडा नगरी के नाम से जाना जाएगा’
सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अब से गजनीखेड़ा को नाम चामुंडा नगरी के नाम से जाना जाएगा. मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि आज से गजनीखेड़ा का नाम चामुंडा नगरी है. जितने नए विकास कार्य हैं यहीं से स्वीकृत करता हूं.
सीएम ने आगे कहा कि एक नाम और खटकता है मौलाना. गांव का इसका क्या संबंध है. इंडस्ट्रियल एरिया की वजह से जाना जाता है. लेकिन नाम लिखो तो पेन अटकता है. मैं विक्रमादित्य की नगरी से आता हूं. मैंने पूछा कि इसका नाम क्या किया जाए. मुझे सुझाव मिला विक्रमादित्य के नाम पर होना चाहिए. आज से इसका नाम विक्रम नगर होगा. इसके साथ जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा.
सीएम राइज स्कूल का नाम पूर्व पीएम ने नाम पर होगा
मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब से इस स्कूल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा. सीएम ने आगे कहा कि मुझे बताया गया कि पूर्व पीएम ने यहां से पढ़ाई की है. इसी कारण अब इसका नाम पूर्व पीएम के नाम पर होगा.