‘हाथ तो दूर, निगाह मिलाना भी जरूरी नहीं समझा’, एशिया कप में टीम इंडिया की जीत पर CM मोहन यादव बोले- भारत ने पाक को धूल चटाई

MP News: सीएम ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह जोरदार क्रिकेट खेला है, ये बदलते दौर का भारत है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सही शब्दों में संज्ञा दी है. घर में घुसकर मारने और मैदान में धूल चटाने का. देश में जो माहौल बना हुआ है, वह अद्वितीय है
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने टीम इंडिया को एशिया कप जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जिस तरह मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाई उसके लिए खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी देने आए पाकिस्तानी से हाथ मिलाना तो दूर निगाहें मिलाना भी जरूरी नहीं समझा.

सीएम ने खिलाड़ियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को इंदौर दौरे पर थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह जोरदार क्रिकेट खेला है, ये बदलते दौर का भारत है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सही शब्दों में संज्ञा दी है. घर में घुसकर मारने और मैदान में धूल चटाने का. देश में जो माहौल बना हुआ है, वह अद्वितीय है. मैं खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि पूरी धनराशि सेना के विकास में दे दी.

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक ट्रॉफी लेने की बात है, हमारे खिलाड़ी हाथ मिलाना दूर,निगाह मिलाना भी जरूरी नहीं समझते है. मैं सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: ‘गैर हिंदुओं से प्रसाद मत खरीदो, मंदिर के पास दिखें तो ठुकाई करो…’, साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, बोलीं- घर में किसी विधर्मी को ना आने दें

इंदौर चिड़ियाघर का दौरा किया

सीएम ने सोमवार इंदौर चिड़ियाघर का दौरा किया. यहां उन्होंने बर्ड हाउस, स्नेक हाउस और एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए नए प्राणियों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि प्राणी संग्रहालय में नए प्राणियों का आना इंदौरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस पहल से शहरवासियों को नई जानकारी और अनुभव मिलेंगे. वहीं, बच्चों और परिवारों के लिए यह जगह और भी खास बन जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक रमेश मेंदोला,विधायक गोलू शुक्ला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें