MP News: बालाघाट में महिला नक्सली के आत्मसमर्पण पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, कहा- राज्य में पुलिस बल को लगातार सफलता मिली है

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, 'नक्सली गतिविधियों के नियंत्रण के संबंध में पहले भी भी मध्य प्रदेश पुलिस को काफी सफलता मिली है. नक्सलियों को मारने में भी राज्य के पुलिस बल को निरंतर सफलता मिली है.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

MP News: देशभर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल ऑपरेशन चला रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के बालाघाट में महिला नक्सली सुनीता के समर्पण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नक्सलियों की सभी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस बल को लगातार सफलता मिली है.

‘नक्सल नियंत्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने में MP सजग’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘नक्सली गतिविधियों के नियंत्रण के संबंध में पहले भी भी मध्य प्रदेश पुलिस को काफी सफलता मिली है. बालाघाट में एक नवम्बर को लांजी थाने के अंतर्गत चोरिया कैंप में महिला नक्सली सुनीता ने हथियारों के साथ समर्पण किया. प्रदेश में इसके पहले भी नक्सलियों ने समर्पण किया है. इसके साथ ही नक्सलियों को मारने में भी राज्य के पुलिस बल को निरंतर सफलता मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्र अमित शाह के मार्गदर्शन में अगले साल तक वनक्सल नियंत्रण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मध्य प्रदेश सजग है.

‘आशा करता हूं नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मध्य प्रदेश पुलिस को इस सफलता पर बधाई देते हुए मैं आशा करता हूं कि नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा और हमारे पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की नक्सल गतिविधियों के संदर्भ में प्रदेश में होने वाली किसी भी छोटी सी गतिविधि को भी नियंत्रित करने में हम पूरी तरह सफल होंगे.’

ये भी पढे़ं: MP News: रोड निर्माण के लिए BJP सांसद ने सड़क पर किया हवन, ग्रामीणों ने लेटकर किया विरोध प्रदर्शन

ज़रूर पढ़ें