CM मोहन यादव ने 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंडी, 12 जिलों में पहुंचेगी, 3 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

MP News: इस पहल से विशेष पिछड़े 21 जनजातीय जिलों के 87 विकासखंड की 3 लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी
CM Mohan Yadav flagged off 66 medical mobile units

CM मोहन यादव ने 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट को दिखाई हरी झंडी

MP News: मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट (Medical Mobile Unit) को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि यह यूनिट मेडिकल का चलता फिरता अस्पताल हैं. सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन में यह यूनिट बहुत कारगर होगी.

दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाएंसीएम

सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट किया कि दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर होती स्वास्थ्य सेवाएं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘पीएम जनमन’ योजना के अंतर्गत आज निवास से 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Indore को खूबसूरत बनाने की जोर-शोर से तैयारी, म्यूरल और वाल पेटिंग्स से सजाया जा रहा, 4 एजेंसियों को मिला कॉन्ट्रैक्ट

इस पहल से विशेष पिछड़े 21 जनजातीय जिलों के 87 विकासखंड की 3 लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. मोबाइल मेडिकल यूनिट हर माह में 24 दिन गांवों का भ्रमण करेगी और मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

हेल्थ सेक्टर में हम नंबर वन बनेंगे- सीएम

इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह यूनिट मेडिकल का चलता फिरता अस्पताल है. इसे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों को लाभ मिलेगा. हमारा आदिवासी जिलों में अधिक फोकस है. सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन में यह यूनिट बहुत कारगर होगी. हेल्थ के मामले में एमपी लगातार आगे बढ़ रहा है. हम इस सेक्टर में नंबर वन बनेंगे.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- HMPV वायरस को लेकर केंद्र निर्देश का पालन करें

उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध. नए कोर्स संचालित किए जा रहे हैं. लगातार भर्तियां भी की जा रही हैं.

24 दिनों तक गांवों का भ्रमण करेगी

भोपाल से रवाना की गईं 66 मेडिकल मोबाइल यूनिट. प्रदेश के 12 जिलों की 87 विकासखंडों में जाएगी. इससे पिछड़े और आदिवासी इलाकों को इससे फायदा मिलेगा. 24 दिनों तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगा. यह यूनिट पीएम जनमन योजना के तहत रवाना की गई. यूनिट हर दिन 2 गांव और 50 मरीजों को देखेगी. इसमें क डॉक्टर, नर्स, ANM/MPW, लैब टेक्नीशियन मौजूद रहेंगे.

ज़रूर पढ़ें