MP News: प्रदेश के 6 बड़े शहरों में खोले जाएंगे विद्युत पुलिस थाने, CM मोहन यादव बोले- स्मार्ट मीटर लगवाएं, सस्ती बिजली पाएं

MP News: सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, ताकि बिजली उपभोक्ताओं को 20 फीसदी तक सस्ती बिजली मिल सके. प्रदेश के 6 बड़े शहरों में विद्युत पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे.
CM Mohan Yadav held a meeting with Energy Department officials

सीएम मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बुधवार यानी 2 जुलाई को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. सीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएं, जिससे बिजली उपभोक्ताओं को 20 फीसदी तक सस्ती बिजली मिल सके. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश के 6 बड़े शहरों में विद्युत पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे.

अब तक लगाए गए 21 लाख मीटर

अब तक प्रदेश में 21 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. वहीं इन मीटर्स को लगाने के लिए लक्ष्य 1.34 करोड़ था. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में ऊर्जा पुलिस संरचना स्थापित की जाएगी. पहले चरण में प्रदेश के 6 महानगरों में एक-एक (कुल छह) विशेष विद्युत पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे. आने वाले वर्षों में सभी जिला मुख्यालयों में यह पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि ये पुलिस थाने चेकिंग अभियान के दौरान चेकिंग दस्तों को सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे. औचक निरीक्षण करेंगे और केस डायरी भी तैयार करेंगे. विद्युत अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे और अदालती कार्यवाही का अवलोकन भी करेंगे, ताकि डिस्कॉम की संपत्ति की सुरक्षा और बकाया राशि की वसूली के लिए बकाया वसूली अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bhopal: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को मंजूरी, हटाई जाएंगी 8 झुग्गी बस्तियां, 32 हजार लोगों को शिफ्ट किया जाएगा

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम

बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बिजली बिल की बकाया राशि के समाधान के लिए विभाग द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम प्रारंभ की जा रही है. घरेलू, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को उनकी मूल बिजली बिल राशि में अधिभार की छूट देकर बकाया राशि जमा करने की सुविधा दी गई है. यह स्कीम छह माह की अवधि के लिए लागू की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें