MP News: CM मोहन यादव ने दिखाई संवेदनशीलता, क्रिकेट के दिव्यांग फैंन को दिलाया मैच का टिकट
मैच का टिकट पाने के बाद अभिषेक ने खुशी का इजहार किया.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई है. क्रिकेट का एक दिव्यांग फैन इंदौर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को देखना चाहता था. लेकिन उसे टिकट नहीं मिल पाया था. जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री से टिकट दिलवाने की अपील की थी और इसका वीडियो भी जारी किया था. वहीं मुख्यमंत्री ने जैसे ही दिव्यांग फैन का वीडियो देखा. उन्होंने फौरन उसके लिए टिकट का इंतजाम करवाया और इस तरह क्रिकेट के फैन ने मैच को एंजॉय किया.
टीम इंडिया की जर्सी पहनकर ग्राउंड पर पहुंचे अभिषेक
उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव बमनापाती के रहने वाले 32 साल के दिव्यांग अभिषेक क्रिकेट के दीवाने हैं. बचपन से टीम इंडिया के हर मैच को टीवी पर देखते आए हैं. उनकी दिली इच्छा थी कि वे इंदौर में चल रही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का मैच स्टेडियम में लाइव देख सकें, लेकिन किसी कारण से उनका टिकट नहीं हो पाया था, जिससे वे काफी चिंतित थे. अभिषेक ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील की. जैसे ही यह बात सीएम तक पहुंची, उन्होंने तुरंत अभिषेक के लिए टिकट की व्यवस्था कराई. इसके बाद अभिषेक टीम इंडिया की जर्सी पहनकर पहली बार ग्राउंड पर मैच देखने पहुंचे.
मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
अभिषेक का बचपन का सपना पूरा होना पर उसने खुशी का इजहार किया है. अभिषेक ने मैच का टिकट दिलवाने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया है.
वहीं मुख्यमंत्री ने भी अभिषेक के स्टेडियम में जाकर क्रिकेट देखने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो मैंने देर रात देखा था, जिसके तुरंत बाद बेटे अभिषेक के लिए मैच की टिकट और स्टेडियम में विशेष व्यवस्था दोनों करा दी गई थी. अभी वह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद ले रहा है.’
यह वीडियो मैंने देर रात देखा था, जिसके तुरंत बाद बेटे अभिषेक के लिए मैच की टिकट और स्टेडियम में विशेष व्यवस्था दोनों करा दी गई थी।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 18, 2026
अभी वह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आनंद ले रहा है। https://t.co/KG6j46N0en pic.twitter.com/mTxpoSnNwq
सीरीज के आखिरी मैच में भारत को मिली हार
रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढे़ं: MP IAS Transfer: एमपी में 26 IAS अफसरों के तबादले, कई अधिकारियों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी