‘मैं खुद कर लूं…’ जब CM मोहन यादव ने रतलाम SP को लगाई जमकर फटकार

MP News: CM मोहन यादव बारिश की वजह फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के रतलाम जिले के दौरे पर थे. इस दौरान अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने SP को जमकर फटकार लगाते हुए कहा- 'आपसे नहीं हो पा रहा तो मैं ही कर लूं…'
cm_mohan_yadav angry on sp

CM मोहन यादव ने रतलाम SP को लगाई फटकार

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश में लगातार हुई बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस बीच CM मोहन यादव शुक्रवार रात रतलाम जिले के सैलाना तहसील में बर्बाद हुई फसलों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की. साथ ही जब उन्हें अव्यवस्थाओं के बारे में पता चला तो उन्होंने SP को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने नाराज होते हुए कहा- ‘आपसे नहीं हो पा रहा तो मैं ही कर लूं…’

CM मोहन यादव ने SP को लगाई फटकार

सैलाना क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव विधायक राजेंद्र पाण्डेय और किसानों के साथ खेत में चलते-चलते खराब हुई फसलों का जायजा ले रहे थे. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मुख्यमंत्री के पास जुटने लगे. किसानों की ज्यादा भीड़ होने पर पहले विधायक राजेंद्र भीड़ को दूर रहने को बोलते हुए नजर आए. इसके बाद CM मोहन यादव ने भीड़ को बार-बार दूर होने के लिए हाथों से इशारा करते हुए नजर आए.

CM मोहन यादव का कड़क अंदाज

तब भी जब भीड़ नहीं संभली तो अव्यव्स्थाओं को लेकर CM मोहन यादव का कड़क अंदाज देखने को मिला. उन्होंने रतलाम SP अमित कुमार को फटकार लगाते हुए कहा- ‘SP साहब आप से नहीं हो रहा हो तो मैं खुद कर लूं.’ इसके जवाब में एसपी अमित कुमार बोले- ‘में करता हूं साहब’ तो मुख्यमंत्री बोले- ‘हटाओ ना फिर’, जिसके बाद SP भीड़ को हटाने में लगे.

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: हाथी पर सवार हो कर इस दिन आ रही हैं मां दुर्गा, जानें महाष्टमी और महानवमी की सही तिथि

वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए किसानों से कहा- ‘फसलों के लिए मैं आप लोगों के बीच आया हूं. कुछ हमारे भाईयों से मिला सब ने हाथ मिलाए और कुछ लोगों के नाखून इतने बड़े थे कि एक-दो के नाखून भी मेरे हाथ पर लगे हैं. ये आप लोगों का प्रेम है.’ ये बोलकर वह हंसने लगे.

ज़रूर पढ़ें