राहुल की रैली में PM मोदी की मां पर अपमानजनक टिप्पणी पर भड़के CM मोहन यादव, बोले- ऐसी भाषा न बिहार बर्दाश्त करेगा और न देश
CM डॉ मोहन यादव(File Photo)
MP News: बिहार की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है. दरअसल, दरभंगा जिले में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस के मंच से पीएम नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. हालांकि उस समय राहुल गांधी मंच पर मौजूद नहीं थे. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की दिवंगत माता जी के लिए कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा में जिस अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, उसकी में कटु शब्दों में निंदा करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की भाषा देश की नहीं हो सकती, बिहार की भाषा भी नहीं हो सकती. ऐसी बातों को न तो बिहार बर्दाश्त करेगा, न ही देश बर्दाश्त करेगा. कांग्रेस और आरजेडी काे इस पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दिवंगत पूज्य माता जी के लिए जिस अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है, उसकी कटु शब्दों में निंदा करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 28, 2025
ये गाली की भाषा इस देश की नहीं हो सकती, बिहार की भाषा भी नहीं हो सकती है। ऐसी बातों को न तो… pic.twitter.com/pWaQw7OM5F
दरभंगा रैली से उठा विवाद
दरभंगा में कांग्रेस के मंच से मो. रिजवी उर्फ राजा ने पीएम मोदी को लेकर अपशब्द कहे. उसका वीडियो सामने आते ही हंगामा खड़ा हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी रिजवी को गिरफ्तार कर लिया. रिजवी सिंघवारा के भापुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- अगर अभी हुए चुनाव तो PM कौन, मोदी या राहुल? इस सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ शिकायत
इस घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ. बीजेपी नेताओं ने साफ कहा कि अगर कांग्रेस माफी नहीं मांगती तो 1 सितंबर को पटना में राहुल गांधी की यात्रा नहीं होने देंगे.
इस विवाद ने बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है. कांग्रेस और राजद का कहना है कि बीजेपी जनता को गुमराह करने के लिए बिहार के असल मुद्दों से भटका रही हैं. वहीं बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस नेता हमेशा अनर्गल बयान देते हैं.