MP News: CM मोहन यादव ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की, 2 सालों के कार्यों के अलावा आगामी योजनाओं को लेकर की चर्चा
मुख्यमंत्री ने खजुराहों में कई विभागों की समीक्षा बैठक की.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खजुराहो के दो दिवसीय दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने कई विभागीय कार्यों की समीक्षा की और कई विकास कार्यों में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने दो सालों के कार्यों और आगामी योजनाओं को लेकर विभागों के मंत्रियों से चर्चा की.
इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में खाली पद भरने के निर्देश
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने विस्तार न्यूज से बातचीत की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इंजानियरिंग कॉलेज का स्तर सुधाने के निर्देश दिए हैं. परमार ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों को IIT के स्तर की बनाने के लिए कार्य योजना बनी है. साथ ही इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्नेक कॉलेजों में खाली पदों को भरने के निर्देश मिले हैं. कॉलेजों में इंडिस्ट्रीज के साथ मिलकर सिलेबस तैयार करना है. जिससे कि कॉलेज कैंपस में ही युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके.
कौशल विकास विभाग में इनोवेशन पर काम करने के निर्देश
मध्य प्रदेश के कौशल विकास और रोजगार विभाग के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इनोवेशन को लेकर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने विभाग में ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन पर काम करने के निर्देश दिए हैं. पुराने ट्रेंड को आधुनिक और व्यापारिक हिसाब से तैयार करने के लिए कहा है. साथ ही आधुनिक हिसाब से ट्रेनिंग देने के लिए कहा है. जिससे कि युवाओं को उनके हुनर के हिसाब से रोजगार मिल सके. केमिकल सोलर प्लांट के हिसाब युवाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार होंगे.
510 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कुल मिलाकर 510 करोड़ रुपये से जुड़े 29 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाना है. इससे राज्य में बुनियादी ढांचा, नागरिक सुविधाएं और विकास योजनाओं को गति मिलेगी.