Mahakumbh के लिए भीड़ पर CM मोहन यादव ने सतना, रीवा के अधिकारियों से की वर्चुअल मीटिंग, बोले- राहत कार्यों में ढिलाई ना हो
CM मोहन यादव ने सतना और रीवा के अधिकारियों से की वर्चुअल मीटिंग
MP News: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) जाने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा, मैहर, कटनी और जबलपुर की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. राज्य के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आए श्रद्धालु 12 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं. प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालु सड़क मार्ग चुन रहे हैं.
मध्य प्रदेश से होकर जाने वाली सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम दिखाई दे रहा है. रीवा, मैहर और कटनी में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. इन शहरों में से रीवा में स्थिति बहुत खराब है. यहां कई श्रद्धालु पिछले 48 घंटों से फंसे हुए हैं. वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने हरसंभव मदद के लिए प्रशासन को आदेश दिया है.
सीएम ने रीवा और सतना के अधिकारियों से बात की
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रीवा और सतना के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. रीवा आईजी, रीवा कमिश्नर और सतना कलेक्टर और एसपी से सीएम ने बात की. इसके साथ ही इस बैठक में दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
मैहर में उचित प्रबंधन के दिए निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को मैहर एवं स्थानीय धार्मिक महत्व के स्थान पर भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. चित्रकूट में भी यात्रियों के रहवास और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं.
‘डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध रहे’
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध रहे. अधिक संख्या में जा रहे श्रद्धालुओं की स्थिति को देखते हुए समाधान निकालें. उन्होंने आगे कहा कि कंट्रोल रूम बनाए जाएं. राहत कार्य में ढिलाई ना हो. पूर्व में किए गए प्रबंधन संतोषजनक हैं. निर्देश देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे ही प्रबंधन प्रयागराज के महाकुंभ के पूर्ण होने तक जारी रहें.