CM Mohan Yadav In Japan: जापान यात्रा के तीसरे दिन सीएम मोहन यादव ने निवेशकों से चर्चा की, बोले- दोनों देशों में गहरा रिश्ता

CM Mohan Yadav In Japan: सीएम ने कोबे शहर में चिकित्सा उपकरण निर्माता टोनी सुमाकी, ईसुके कोबायाशी और सिस्मेक्स के अकामात्सु के साथ चर्चा की
CM Mohan Yadav held discussions with investors in Kobe and Osaka

सीएम मोहन यादव ने कोबे और ओसाका में निवेशकों से चर्चा की

CM Mohan Yadav In Japan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. सीएम गुरुवार को कोबे और ओसाका पहुंचे. जहां उन्होंने निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जापान और भारत के बीच घनिष्ठ रिश्ता है. दोनों देश अपने जीवन का आधार सूर्य को मानते हैं.

सीएम ने महात्मा गांधी को किया नमन

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. सीएम ने कोबे पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज जापान के कोबे शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पूज्य बापू का आदर्श जीवन हमें राष्ट्र एवं समाज की सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा.

ओसाका और कोबे में निवेशकों से चर्चा की

सीएम ने कोबे शहर में चिकित्सा उपकरण निर्माता टोनी सुमाकी, ईसुके कोबायाशी और सिस्मेक्स के अकामात्सु के साथ चर्चा की. वहीं सीएम ने ओसाका में पैनासोनिक एनर्जी कंपनी का दौरा किया. प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता भी दिया.

मध्य प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रहा

सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स (आईवीडी) और हेमेटोलॉजी में वैश्विक अग्रणी सिस्मेक्स की भारत में 1993 से मजबूत उपस्थिति है. जिसकी विनिर्माण सुविधाएं बद्दी और गुजरात के साणंद में हैं. निवेशकों से हमारी चर्चा स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार और सहयोग के विस्तार पर केंद्रित थी. विशेष रूप से चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के तहत रही.

ये भी पढ़ें: Jabalpur के इस गांव में 20 साल से लागू है शराबबंदी, दारू पीने पर लगता है मोटा जुर्माना

उन्होंने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर एक अग्रणी निवेश केंद्र बनने की ओर अग्रसर है. मैंने पैनासोनिक एनर्जी टीम को, जो उन्नत बैटरी बनाने में माहिर है, राज्य के मजबूत बुनियादी ढांचे, विशेष औद्योगिक पार्कों और कुशल कार्यबल के बारे में जानकारी दी.

ज़रूर पढ़ें