Republic Day: 76वें गणतंत्र दिवस पर CM मोहन यादव ने इंदौर में झंडा फहराया, बोले- सपनों को साकार करें, एक समृद्ध भारत का निर्माण करें

MP News: सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि देश की अद्वितीय प्रगति, लोकतंत्र की सुदृढ़ता, जन-गण की सहभागिता के पर्व 76वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
CM Mohan Yadav hoisted the tricolor on the occasion of Republic Day

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम मोहन यादव ने तिरंगा फहराया

Republic Day: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर इंदौर में सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने तिरंगा (Tricolor) फहराया. राष्ट्रगान के बाद उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में परेड और झांकियों का प्रदर्शन होगा. इसके बाद सीएम बाल विनय विद्या मंदिर भोज में भी शामिल होंगे.

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1883372316920606985

मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की दी बधाई

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने लिखा कि देश की अद्वितीय प्रगति, लोकतंत्र की सुदृढ़ता, जन-गण की सहभागिता के पर्व 76वें गणतंत्र दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की 5 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान, 60 किताबें लिखने वाले जगदीश जोशिला समेत निर्गुण गायक भेरू सिंह शामिल

उन्होंने आगे लिखा कि सांस्कृतिक व पारंपरिक विविधता के बीच अटूट एकता-अखंडता और मां भारती की सेवा का सामूहिक संकल्प देश की अतुलनीय शक्ति है. आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मां भारती की सेवा में सहभागिता में सतत समर्पित रहने का संकल्प लें.

विकास, सशक्तिकरण और समर्पण पर जोर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह दिन हमारे संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है. हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं, जिन्होंने अपना जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया. आज हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को साकार करें और एक समृद्ध भारत का निर्माण करें.” उन्होंने अपने भाषण में संविधान की सराहना करते हुए कहा, “हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक ग्रंथ है. यह हमारे अधिकारों की रक्षा करता है और कर्तव्यों की याद दिलाता है. हमें एक नागरिक के रूप में अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझना होगा और उनके प्रति समर्पित रहना होगा.”

राज्य की उपलब्धियां और विकास के कदम

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले वर्षों में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने मध्य प्रदेश को विकास के हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास किया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हमने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. “

सड़क और बुनियादी ढांचे में सुधार

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़कों का विस्तार तेजी से हो रहा है. सीएम ने कहा कि “हमने नई सड़कों और पुलों का निर्माण कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ा है। इससे न केवल लोगों की यात्रा आसान हुई है, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिला है.”

जल संकट और सिंचाई परियोजनाएं

सीएम ने जल संकट के समाधान के लिए ‘नदी जोड़ो परियोजना’ की सराहना की. उन्होंने कहा, “इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और जल स्तर में सुधार होगा. हमारे किसान प्रदेश की रीढ़ हैं, और उनकी हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है.”

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम

मुख्यमंत्री ने महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण को सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक बताया. उन्होंने कहा, “हम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चला रहे हैं। महिला सहायता समूहों को आर्थिक सहायता दी जा रही है और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को मजबूत किया गया है।”

युवाओं के लिए विशेष योजनाएं

मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रदेश का भविष्य बताते हुए कहा कि हमारे युवा प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं. उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर जिले में आधुनिक स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. शिक्षा और कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं शुरू की गई हैं ताकि युवा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

किसानों के लिए राहत और प्रगति

कृषि क्षेत्र की बात करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा, “हम किसानों को उन्नत तकनीक और प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं. उनकी फसलों का सही मूल्य सुनिश्चित करने के लिए मंडियों को डिजिटल किया जा रहा है. कृषि योजनाओं में सब्सिडी बढ़ाई गई है, ताकि हर किसान आत्मनिर्भर बन सकें.”

स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हुए सुधारों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “हमने हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित की हैं. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में हमने डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन कक्षाओं को बढ़ावा दिया है, ताकि हर बच्चा शिक्षा से वंचित न हो.”

पर्यावरण संरक्षण पर जोर

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा, “जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती है. हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना होगा। सरकार ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर जोर दिया है.”

समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे गरीब हों, महिलाएं, युवा, किसान, या उद्योगपति, हमारी योजनाएं हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं.

ज़रूर पढ़ें