मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रियों के साथ CM मोहन यादव की बड़ी बैठक, VB जी राम जी योजना के फायदे बताने के लिए ग्राउंड पर जाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
MP News: राजधानी भोपाल के मुख्यमंत्री निवास पर आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने साथी मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम समेत प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहे. यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली है. नए साल में मुख्यमंत्री निवास में यह पहली बड़ी बैठक आयोजित की गई.
विकसित गांव बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई
इस बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के गांव को विकसित गांव बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई है. साथ ही केंद्र सरकार मनरेगा योजना के नाम बदलने के बाद नए नाम से शुरू होने वाली जी राम जी योजना पर कांग्रेस के हमलावर रुख की धार को कमजोर करने और जनता के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाने पर चर्चा की गई. केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद मोहन सरकार इस योजना के नए प्रावधानों के फायदे बताने के लिए सरकार के मंत्री लोगों के बीच जाएंगे. इसके साथ ही एसआईआर को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई. जानकारी यह भी है कि कई शिकायत ऐसी भी आई हैं, जिसमें SIR में बहुत सारे लोगों के नाम काटे गए हैं. जिस पर मंत्रियों ने चिंता जताई है, जिसको लेकर भी समीक्षा की गई.
साल 2026 में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को फील्ड में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि सरकार की जड़े लोगों के बीच मजबूत हो सकें. सरकार की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच में जाकर जागरूकता फैलाने के लिए मंत्रियों को कहा गया.
बैठक में इन मंत्रियों को ये निर्देश दिए गए
2026 की पहली बड़ी बैठक मुख्यमंत्री निवास में हुई. इसमें किसान कल्याण कार्यक्रम करने को लेकर मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. प्रत्येक गांव को विकसित बनाने के लिए मंत्रियों को काम करने कहा गया. VB जी राम जी योजना के फायदे को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों को निर्देश मिला है. विकसित भारत 2047 की तर्ज पर विकसित मध्य प्रदेश बनाने को लेकर गहन मंथन हुआ. हर काम में डिजिटल इंडिया दिखे इसे लेकर भी मंत्रियों को निर्देश दिया गया. इसकी शुरुआत आज कैबिनेट की बैठक से हुई जहां मंत्रियों को नया टैबलेट दिया गया है. कांग्रेस द्वारा VB जी राम जी योजना के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन को कमजोर करने जनता के बीच योजना के बारे में सकारात्मक संदेश देने कहा गया है. मुख्यमंत्री निवास में हुई इस बैठक में मनरेगा योजना के नाम बदलने के बाद नए नाम से शुरू होने वाली जी राम जी योजना पर कांग्रेस के हमलावर रुख की धार कमजोर करने और जनता के बीच सकारात्मक संदेश पहुंचाने पर चर्चा हुई.