Ujjain: CM मोहन यादव ने डोंगला गांव में हाईटेक तारामंडल का उद्घाटन किया, ये हैं इसकी खूबियां

Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन जिले के डोंगला गांव में हाईटेक तारामंडल का उद्घाटन किया. इसे वराहमिहिर वेधशाला में स्थापित किया गया है. इस मौके पर संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि उज्जैन काल गणना का सबसे बड़ा केंद्र है
CM Mohan Yadav inaugurated the hi-tech planetarium in Dongla village

सीएम मोहन यादव ने डोंगला गांव में हाईटेक तारामंडल का उद्घाटन किया

Ujjain News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार को उज्जैन के डोंगला गांव पहुंचे. सीएम ने यहां संत टाटम्बरी सरकार के दर्शन किए. सीएम ने डोंगला में स्थित हाईटेक तारा मंडल का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने खगोल विज्ञान व भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का भी शुभारंभ किया. सीएम ने बच्चों को बताया कि कैसे 21 जून को परछाई गायब हो जाती है. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गौतम टेटवाल समेत कई नेता मौजूद रहे.

सीएम ने किया संबोधित

सीएम मोहन यादव ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उज्जैन काल गणना का सबसे बड़ा केंद्र है. आज सूर्य उत्तरायण से दक्षिणायन हो रहे हैं. यह हर साल होने वाली महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. यह हमारा सौभाग्य है कि इसका केंद्र उज्जैन है. सीएम ने यहां दोपहर 12.28 बजे सूर्य की उपस्थिति में परछाई गायब होते देखी. उन्होंने स्कूली बच्चों को बताया कि कैसे परछाई गायब होती है.

तारामंडल की ये होगी खासियत

डोंगला में स्थित तारामंडल का निर्माण 1 करोड़, 60 लाख रुपये की लागत से किया गया है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें 8 मीटर व्यास का एफआरपी (FRP) डोम है, जिसमें अत्याधुनिक ई-विजन 4 डिजिटल प्रोजेक्टर और डिजिटल साउंड सिस्टम स्थापित किया गया है. इस सुविधा का उपयोग कर 55 लोग एक साथ तारों की रोमांचक दुनिया का अनुभव कर सकेंगे. यह तारामंडल न केवल खगोलशास्त्र के छात्रों के लिए एक शोध केंद्र होगा, बल्कि आम लोगों के लिए भी खगोल घटनाओं का अनुभव करने का एक बेहतरीन अवसर प्रस्तुत करेगा.

ये भी पढ़ें: ‘बेटियों का जीवन बर्बाद करने वालों का प्रजनन अंग ही काट देना चाहिए’, बोलीं लव जिहाद मामले पर बीजेपी विधायक उषा ठाकुर

यह तारामंडल वराहमिहिर वेधशाला में स्थापित की गई है. इसे IIA बेंगलुरु और एसाइज नैनीताल की मदद से स्थापित किया गया है. इसे स्थापित करने में अवादा फाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है.

ज़रूर पढ़ें