CM मोहन यादव ने प्रदेश के पहले ‘फिट इंडिया क्लब’ का किया लोकार्पण, बोले- फिट इंडिया को गली-गली तक पहुंचाएंगे

MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार फिट इंडिया को गली-गली पहुंचाने की कोशिश कर रही है
CM Mohan Yadav inaugurated the state's first Fit India Club

सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब का लोकार्पण किया

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज प्रदेश के पहले ‘फिट इंडिया क्लब’ (Fit India Club) का लोकार्पण भोपाल के गौतम नगर में किया. जहां इस क्लब के पहले चरण का लोकार्पण किया गया वहीं दूसरे चरण का भूमिपूजन किया गया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार फिट इंडिया को गली-गली तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. साल 2020 की शिक्षा नीति लागू होने के बाद से राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में फिटनेस का एक विषय रखा है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, खेल मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय समेत कई नेता और मंत्री मौजूद रहे.

‘फिट इंडिया की बात करते हैं तो भारत के अतीत से जुड़ना होगा’

मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हम अगर फिट इंडिया की बात करते हैं तो भारत के गौरवशाली अतीत से भी जुड़ना होगा. उस समय रानी लक्ष्मीबाई एक उदाहरण थीं. जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अपने बच्चे को पीठ पर बांध कर घुड़सवारी करते हुए लड़ाई लड़ी. हमारे लिए महाराणा प्रताप भी उदाहरण है।

उन्होंने आगे कहा कि अतीत के सारे उदाहरण हमको याद करने होंगे. एक लाख कोशिकाएं रोज मिलती है. तब हम हर दिन जीते है इसलिए रोज सूर्य हमारा ध्यान आकर्षित करता है.

ये भी पढ़ें: मंत्रियों के विशेष सहायकों को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कार्रवाई की मांग की, सीएम ने इस व्यवस्था को किया था निरस्त

खिलाड़ियों के लिए किट बांटी गई

उत्तराखंड में नेशनल गेम्स होने वाले हैं. खिलाड़ियों के लिए किट का अनावरण किया गया. इसके साथ ही इन्हें वितरित किया गया. इसके साथ ही खेल पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया.

क्या है फिट इंडिया क्लब?

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट मूवमेंट इंडिया की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य युवाओं को खेल और शारीरिक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना है. इस मिशन के तहत फिट क्लब बनाए जा रहे हैं. इन फिट क्लब में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए 40-45 मिनट रोजाना शारीरिक और खेल गतिविधियों के माध्य से युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना है.

ज़रूर पढ़ें