Global Investors Summit के लिए सीएम मोहन यादव ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम का किया शुभारंभ, बोले- उद्योगपति समाज के पालक
नई दिल्ली में GIS के लिए CM मोहन यादव ने कर्टेन रेजर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
Global Investors Summit: बुधवार यानी 12 फरवरी को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए कर्टेन रेजर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जमीन दिल्ली की तुलना में एक बटे 40 गुना और मुंबई की तुलना में एक बटे 100 गुना सस्ती है. प्रदेश में सभी सेक्टर में विशेष रूप से टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की असीमित संभावना है.
‘टेक्सटाइल्स उद्योगों को 200 प्रतिशत इंसेंटिव मिल रहा’
सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की उद्योग एवं निवेश नीति निवेशकों के लिए बहुत फ्रेंडली है. हम स्टार्ट-अप्स को विशेष महत्व दे रहे हैं. उद्योगों में विभिन्न प्रकार की रियायतों के साथ ही इस बात का सर्वाधिक ध्यान रखा जाता है कि उनके सारे काम समय से हो जाएं. प्रदेश में जमीन दिल्ली की तुलना में एक बटे 40 गुना और मुंबई की तुलना में एक बटे 100 गुना सस्ती है. सभी सेक्टर में विशेष रूप से टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की असीमित संभावना है. हम टेक्सटाइल्स पर 200 प्रतिशत इंसेंटिव देते हैं, हमारा कॉटन उच्च गुणवत्ता का है. मेरी जापान यात्रा के दौरान यूनिक्लो कंपनी के मलिक ने भी इस बात का उल्लेख किया था.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, बेटा जयवर्धन सिंह भी रहे मौजूद
‘उद्योगपति समाज के पालक हैं’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक समय लोग उद्योगपतियों से मिलने में झिझक महसूस करते थे. लेकिन हमने उस धारणा को बदला है. हम निरंतर उद्योगपतियों, निवेशकों से संवाद कर रहे हैं. प्रदेश में छोटे-छोटे स्थान पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई. समाज में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण स्थान है. उद्योगों से रोजगार उत्पन्न होते हैं और रोजगार से लोगों की आजीविका चलती है. वे एक तरह से उद्योगपति समाज के पालक हैं.