MP News: CM मोहन यादव ने दूषित जल से बीमार हुए लोगों का हाल जाना, 149 लोगों का चल रहा है इलाज
मुख्यमंत्री ने दूषित जल से पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित जल से बीमार हुए लोगों का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हाल जाना. वे कई अस्पतालों में पीड़ितों से मिले. उन्होंने बीमारों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मरीजों और तीमारदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
27 अस्पतालों में 149 मरीजों का चल रहा इलाज
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 अस्पतालों में 149 मरीजों का इलाज चल रहा है. इंदौर के अस्पताल मरीजों से भर गए हैं. दूषित पानी पीने से मौत के मामले में नगर निगम की बड़ी लापवाही सामने आई है.
इंदर के भागीरथपुरा इलाके में 8 अगस्त को नर्मदा पाइपलाइन बदलने का टेंडर हुआ था. टेंडर खरीदने की आखिरी 15 सितंबर शाम 6 बजे की थी, जबकि टेंडर 17 सितंबर को 12 बजे खोला जाना था. लेकिन अधिकारियों ने टेंडर खोलन में 100 से ज्यादा दिन लगा दिए. पाइपलाइन बदलने का टेंडर 29 सितंबर शाम साढ़े 4 बजे खोला गया. अगर पाइपलाइन बदल जाती तो शायद इतनी मौतें ना होतीं और ना ही इतने लोग बीमार होते.
2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है. साथ ही प्रभावित इलाकों में टैंकर्स से पानी की सप्लाई की जा रही है. इसके साथ ही किसी भी अन्य सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7440440511 जारी किया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…