MP News: सीएम मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, बोले- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मार्गदर्शन लिया

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में देश और विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद होंगे. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भाग लेंगे
CM Mohan Yadav met Home Minister Amit Shah in New Delhi

नई दिल्ली में सीएम मोहन यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. सीएम ने गृहमंत्री को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में आने के लिए न्योता दिया. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर लिखा कि नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट की. उन्होंने आगे लिखा कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश में होने जा रही “Global Investors Summit 2025” सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.

12 फरवरी को कर्टेन रेजर कार्यक्रम का शुभारंभ

सीएम ने 12 फरवरी को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कर्टेन रेजर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक समय लोग उद्योगपतियों से मिलने में झिझक महसूस करते थे. लेकिन हमने उस धारणा को बदला है. हम निरंतर उद्योगपतियों, निवेशकों से संवाद कर रहे हैं. प्रदेश में छोटे-छोटे स्थान पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई. समाज में उद्योगपतियों का महत्वपूर्ण स्थान है. उद्योगों से रोजगार उत्पन्न होते हैं और रोजगार से लोगों की आजीविका चलती है. वे एक तरह से उद्योगपति समाज के पालक हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर के इस क्रिकेटर को मिली RCB की कमान, 8 साल की उम्र में जॉइन किया था क्रिकेट क्लब, विराट कोहली ने दी बधाई

GIS का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे. वहीं इस कार्यक्रम में देश और विदेश के बड़े-बड़े उद्योगपति मौजूद होंगे. मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भाग लेंगे. इसके अलावा 40 देशों के राजदूतों को न्योता दिया गया है. इसके समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

भोपाल को 100 करोड़ से संवारा जा रहा

24 से 25 फरवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में किया जाएगा. इसके लिए शहर को 100 करोड़ की लागत से सजाया और संवारा जा रहा है. सड़कों की मरम्मत की जा रही है. दीवारों गोंड पेंटिग्स की जा रही है. इसके साथ ही दूसरी कई व्यवस्थाएं की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें