MP News: सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, महाकाल मंदिर की रेप्लिका भेंट की
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मध्य प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उपलब्धियों को पीएम के सामने रखा है. सीएम दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. यहां सीएम अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसके साथ-साथ सांसदों और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं.
महाकाल मंदिर की रेप्लिका दी
प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर मुलाकात की जानकारी दी गई. सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएम से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर की रेप्लिका भेंट की. इस रेप्लिका में मुख्य मंदिर दिखाई दे रहा है.
पीएम से मार्गदर्शन प्राप्त किया- सीएम
सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से सौजन्य भेंट की. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार के एक साल पूरे होने से पहले कैबिनेट मीटिंग आज, ‘जन कल्याण पर्व’ समेत कई मुद्दों पर लिए जाएंगे अहम निर्णय
गीता महोत्सव में शामिल हुए
सोमवार यानी 9 दिसंबर को सीएम कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम ने मध्य प्रदेश के हर स्थान पर गीता भवन बनाने की घोषणा की. इसके साथ कहा कि 3 साल में ये भवन बना लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल और उज्जैन में गीता जयंती के मौके पर 5 हजार से ज्यादा लोग गीता पाठ करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.