‘समाज में जहर घोलने वाले बयान दे रहे…’, फूल सिंह बरैया के विवादित बयान पर CM मोहन यादव का बड़ा हमला
सीएम मोहन यादव, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
MP News: महिलाओं को लेकर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की ओर से गई विवादित टिप्पणी पर सीएम मोहन यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने विधायक से कहें, सस्पेंड करें और पार्टी से बाहर करें. इससे लगेगा कि समाज हर वर्ग के प्रति उनके मन में सम्मान का भाव है. मैं इस बयान की निंदा करता हूं. वे विधानसभा के सदस्य हैं. मैं मानकर चलता हूं कि वे इस प्रकार के बयानों से बचें.
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा था?
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा कि इंडिया में रेप सबसे ज्यादा किसके होते हैं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और मोस्ट ओबीसी. मेरा कहने का मतलब ये है कि रेप की थ्योरी ये है कोई भी कैसा भी दिमाग वाला व्यक्ति रास्ते से जा रहा है. उसे खूबसूरत लड़की दिखी, सुंदर-अतिसुंदर तो उसका दिमाग विचलित हो सकता है, तो रेप हो सकता है. आदिवासियों में कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. एससी की कौन सी अतिसुंदर स्त्री है. ओबीसी में ऐसी स्त्रियां हैं, सुंदरियां हैं. क्यों होता है बलात्कार?
‘अगर माफी नहीं मांगी तो काला मुंह करेंगे’
- कांग्रेस विधायक के विवादित बयान पर राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला ने कहा है कि ये कांग्रेस की मानसिकता है. पहले भी मातृशक्ति के बारे में कई बयान सामने आ चुके हैं. फूल सिंह बरैया नहीं वो झूठ सिंह बरैया हैं, उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. उनकी अगर आर्थिक स्थिति खराब है तो उन्हें आगरा मेंटल हॉस्पिटल भर्ती करा देते हैं.
ये भी पढ़ें: Indore: भागीरथपुरा में मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोले- मैं पीड़ितों के साथ, सरकार ले जिम्मेदारी
- उन्होंने कहा कि हमारे देश में मातृशक्ति किसी भी समाज की हो, हम उनकी पूजा करते हैं. उन्होंने अपने समाज को ही बल्कि मातृशक्ति को कलंकित किया है. जल्द से जल्द माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगी तो काला मुंह करेंगे.