MP News: सीएम मोहन यादव आज छतरपुर, सतना और पन्ना जिले के दौरे पर, स्‍थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम नादिया बैहर, जिला छतरपुर से प्रस्थान कर 1.15 बजे सतना जिले के नागौद पहुंचेंगे.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 नवंबर यानी आज सागर संभाग के छतरपुर, सतना और पन्ना जिलों के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे सभी जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 11.25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे 11.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11.45 बजे छतरपुर जिले के ग्राम नादिया बैहर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम कार से 11.55 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर होटल राजगढ़ पैलेस के शुभारंभ समारोह और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

नागौद के स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम नादिया बैहर, जिला छतरपुर से प्रस्थान कर 1.15 बजे सतना जिले के नागौद पहुंचेंगे. नागौद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे 2.50 बजे हेलीकॉप्टर से नागौद से प्रस्थान कर 3.10 बजे पन्ना जिले के शाहनगर हेलिपैड पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम शाहनगर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.00 बजे शाहनगर, जिला पन्ना से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.30 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

इस प्रकार होगा सीएम का प्रवास

दिनभर के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10.35 बजे भोपाल से नादिया बैहर (विधानसभा राजनगर) जिला छतरपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.00 बजे वे होटल राजगढ़ पैलेस, जिला छतरपुर पहुंचकर इसका लोकार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.50 बजे नादिया बैहर से नागौद (सतना) के लिए प्रस्थान करेंगे और 1.15 बजे नागौद (विधानसभा नागौद) जिला सतना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- MP Cabinet Meeting: बच्चों को 4000 रुपए महीना, 12 आयुष अस्पतालों समेत कई प्रस्तावों को मोहन कैबिनेट में मिली मंजूरी

दोपहर 2.50 बजे नागौद से शाहनगर (विधानसभा पवई) जिला पन्ना के लिए प्रस्थान होगा और 3.15 बजे पवई विधानसभा के शाहनगर में वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें