Bhopal: GST रिफॉर्म पर जन जागरण अभियान, CM मोहन यादव व्यापारियों और नागरिकों से कर रहे हैं संवाद

कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. व्यापारियों ने सीएम का स्वागत फूलों की बारिश से किया. ढोल-नगाड़े बजाकर CM का अभिनंदन किया. पूरे देश भर में जीएसटी रिफॉर्म को बचत उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है.
CM Mohan Yadav during the public awareness campaign regarding GST reform.

जीएसटी रिफॉर्म को लेकर जन जागरण अभियान के दौरान सीएम मोहन यादव.

MP News: राजधानी भोपाल में आज जीएसटी रिफॉर्म को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव व्यापारियों को जीएसटी रेजोल्यूशन की प्रतियां वितरित की और व्यापारियों को समझाइश देकर जीएसटी को लेकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया

माता मंदिर में की पूजा अर्चना

देश में आज से लागू हुई जीएसटी रिफॉर्म को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चौक बाजार में व्यापारियों से संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आज GST की घटी हुई दरों को लेकर व्यापारियों और लोगों को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने जीएसटी प्रचार अभियान शुरुआत करने से पहले कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पूजा अर्चना की. नवरात्र के पहले दिन सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की.

मुख्यमंत्री ने स्वदेशी बनने का संदेश दिया

इसके बाद CM चौक बाजार में पैदल भ्रमण कर अलग-अलग दुकानों में गए, जहां उन्होंने आम जनता और व्यापारियों से जीएसटी को लेकर संवाद किया. CM ने जीएसटी की दरों में कटौती के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी. साथ ही आम लोगों को फायदा गिनवाया. इतना ही नहीं सीएम ने स्वदेशी अपनाने का भी संदेश दिया. खुद सीएम ने आम आदमी की तरह बाजार की एक दुकान पर पहुंचकर अपने लिए खादी का कपड़ा कुर्ता बनवाने के लिए खरीदा. इस दौरान सीएम ने दुकानदार को डिजिटल पेमेंट कर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का भी संदेश दिया. वहीं साड़ी प्रतिष्ठान में पहुंच कर महिलाओं से भी चर्चा की.

व्यापारियों ने फूलों की बारिश कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया

सीएम ने सामाजिक संगठनों के करीब 300 प्रतिनिधियों से रूबरू होकर मोदी सरकार द्वारा किए गए GST रिफॉर्म के फायदे गिनवाए. पूरे कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. व्यापारियों ने सीएम का स्वागत फूलों की बारिश से किया. ढोल-नगाड़े बजाकर CM का अभिनंदन किया. पूरे देश भर में जीएसटी रिफॉर्म को बचत उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. CM ने दुकानदारों को मिठाई खिलाकर जीएसटी रिफॉर्म की बधाई दी. सीएम ने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की.

ये भी पढे़ं: जोमैटो से ऑर्डर की महाराजा थाली, मिला सिर्फ रोटी और एक प्याज; उपभोक्ता फोरम ने ठोंका फाइन

ज़रूर पढ़ें