MP News: कड़ाके की ठंड के बीच रैन बसेरा पहुंचे CM मोहन यादव, गरीबों का हालचाल पूछा और कंबल बांटे

मुख्यमंत्री ने गरीबों को गर्मागर्म चाय परोसकर सभी को गर्म कंबल बांटे. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने पीएचक्यू के सामने लाल परेड ग्राउंड के शौर्य द्वार के पास महिलाओं और बुजुर्गों, वहीं काली मंदिर तलैया में भी गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.
The Chief Minister served tea at the night shelter and distributed blankets to the needy.

रैनबसेरा में मुख्यमंत्री ने चाय पिलाई और जरूरतमंदों को कंबल बांटे.

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक बार फिर गरीबों का हाल जानने के लिए कड़ाके की ठंड के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री रविवार रात यादगार-ए-शाहजहानी पार्क तलैया स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने रैनबसेरा में मौजूद सभी राहगीरों से चर्चा की और दुख-दर्द जाना. इस दौरान उन्होंने रैनबसेरा की व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया.

मुख्यमंत्री ने चाय परोसकर सभी को कंबल बांटे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार रात यादगार-ए-शाहजहानी पार्क तलैया स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने गरीबों को गर्मागर्म चाय परोसकर सभी को गर्म कंबल बांटे. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री ने पीएचक्यू के सामने लाल परेड ग्राउंड के शौर्य द्वार के पास महिलाओं और बुजुर्गों, वहीं काली मंदिर तलैया में भी गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए.

जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया

वहीं रैनबसेरा, परेड ग्राउंड के पास, काली मंदिर के तलैया के पास कंबल पाकर गरीब और जरूरतमंद काफी खुश दिखाई दिए. कंबल पाकर जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया. ठंड के मौसम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अक्सर रैन बसेरा का निरीक्षण करते दिखाई देते हैं.

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड

राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड हो रही है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है. 50 मीटर के बाद कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ठंड और कोहरे के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. लोग गलन से बचने के लिए घरों के बाहर अलाव जलाकर तापते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढे़ं: MP News: इंदौर में 11 जनवरी को कांग्रेस बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक मार्च करेगी, जीतू पटवारी बोले- कैलाश विजयवर्गीय तुरंत इस्तीफा दें

ज़रूर पढ़ें