Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों को मिली सौगात, CM मोहन यादव ने 21वीं किस्त जारी की, 1.27 करोड़ खातों में 1,553 करोड़ ट्रांसफर
सीएम मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी की
Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सोमवार को देवास (Dewas) दौरे पर रहे. सोनकच्छ के पीपलरावां में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) की 21वीं किस्त जारी की. उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति इतनी पवित्र है कि जिस घर में बहन, बेटी और मां नहीं हो उस घर में भूत रहते हैं.
1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1,553 करोड़ ट्रांसफर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खातों में 1,553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त जारी की. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की गई.
ये भी पढ़ें: अपनी जन्मभूमि पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, दोनों समधियों के साथ गांव में मनाया बेटों की शादी का जश्न
144.84 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात
लाडली बहना योजना की राशि अंतरित करने के साथ-साथ सीएम ने कई विकास कार्यों की सौगात दी. 144.84 करोड़ रुपये के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इसमें 102.50 करोड़ रुपये की लागत के 37 कार्यों का लोकार्पण किया गया. वहीं 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. जिनकी लागत 42.34 करोड़ रुपये है.
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोगों को गरीब रखना चाहते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी केन-बेतवा लिंक परियोजना का उद्घाटन करने आए, तब भी पप्पू के लोगों ने अड़ंगा डाला था. हम किसी का बुरा नहीं करना चाहते हैं. हर हाथ काम, हर गांव पानी, यह हमारी सरकार का उद्घोष वाक्य है. कांग्रेस के लोग सबका बुरा करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि उनके लोग कुंभ में स्नान करने तक नहीं गए.