Ladli Behna Yojana: CM मोहन यादव ने जारी की 25वीं किस्त, लाडली बहनों के खाते में पहुंचे 1,250 रुपये

मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की.
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को आज 25वीं किस्त जारी कर दी गई है. जबलपुर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1,250 रुपये की राशि ट्रांसफर की. लाड़ली बहनों को 1551.44 करोड़ की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की गई है. 500 बसों में सवार होकर लगभग 10 हजार लाडली बहनें कार्यक्रम में पहुंची थीं. मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा कर लाडली बहनों का स्वागत किया. जबलपुर में मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ 44 लाख रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया.
‘बहनों का आशीर्वाद मिल जाए तो जीवन धन्य है’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘अगर बहनों का आशीर्वाद मिल जाए तो जीवन धन्य हो जाता है. बहनें हमेशा दो परिवारों को संभालने का काम जीवन भर करती हैं. दुनिया में भारत एक मात्र देश है, जो माता की जय करता है. माता अपने जीवन को दांव पर लगातार परिवार जनों की मंगलकामना करती हैं.’
पेंशन की 341 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई
इसके अलावा 56.85 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 341 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है. साथ ही 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रीफिलिंग की 39.14 करोड़ की राशि भी दी गई. वहीं संबल योजना के तहत 6,821 श्रमिक परिवारों को 150 करोड़ की अनुग्रह राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की गई.
रक्षाबंधन पर मिलेगी 1500 रुपये की राशि
रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना की राशि 250 रुपये बढ़ाकर दी जाती है. राखी के त्योहार को देखते हुए 1500 रुपये की राशि वितरित की जाएगी. हाल ही में CM डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहना योजना की लाभार्थियों को 250 रुपए बोनस और 1250 रुपए की किस्त यानी 1500 रुपए मिलेंगे.
60 साल की उम्र तक लाभ उठा सकती हैं महिलाएं
फिलहाल प्रदेश में 1.27 करोड़ महिलाएं लाडली बहना योजना की राशि का लाभ उठा रही हैं. वर्तमान में इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देना और राज्य में विवाहित महिलाओं के उत्थान पर ध्यान केंद्रित करना है. जिन महिलाओं की उम्र 21 से 60 साल के बीच है, उन्हें लाडली बहना योजना की राशि जारी की जाती है.