MP News: CM मोहन यादव ने स्पेशल DG को लगाई फटकार; नक्सल मामले पर भड़के, कहा- 15 दिन में रिव्यू चाहिए

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सल उन्मूलन को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान सवालों के जवाब ना देने पर स्पेशल DG को फटकार लगाई.
MP News

CM मोहन यादव

CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सल उन्मूलन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पेशल डीजी नक्सल पवन कुमार श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई. मुख्यमंत्री ने स्पेशल डीजी से पूछा कि नक्सल को लेकर हर महीने बैठक होनी थी तो आपने 3 महीने क्यों लगाए. जिसका स्पेशल डीजी जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल को लेकर हर महीने समीक्षा की जाएगी.

‘2026 तक नक्लसलियों के सफाए का संकल्प’

मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, ‘पीएम मोदी ने 2026 तक नक्सलियों के सफाए का संकल्प लिया है. जिसमें मध्य प्रदेश को अहम भूमिका निभानी हैं. इसलिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 4 IAS केंद्र भेजे जाएंगे; 2 अधिकारी कांग्रेस शासन में सेंटर में डेपुटेशन से वापस लौटे थे

‘नक्सलियों की पकड़ कमजोर करना जरूरी’

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमको नक्सली प्रभावित इलाकों में सड़कें, दूरसंचार और सुरक्षा को मजबूत करना होगा. सड़कों के निर्माण के बाद नक्सलियों की पकड़ कमजोर होगी. साथ ही सीएम ने आधुनिक उपकरणों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

ज़रूर पढ़ें