MP News: CM मोहन यादव ने बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत कार्यों की समीक्षा की, किसानों को समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी बारिश और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा की.
उन्होंने प्रभावित जिलों में चल रहे राहत कार्यों और उर्वरक वितरण की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत कार्य तय समयसीमा में पूरे हों और जरूरतमंद लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाई जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उर्वरक की आपूर्ति पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी ढंग से होनी चाहिए, ताकि उनकी खेती-किसानी प्रभावित न हो. उन्होंने प्रशासन को राहत और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. सीएम ने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत पहुंचाने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रही है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के देवास, हरदा, सीहोर, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल पांढुर्णा और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटो के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं इंदौर, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खरगोन, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, विदिशा, नरसिंहपुर, रायसेन, मंडला, बालाघाट और सिवनी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के बाद इन डैम के खोले गेट
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद नदियां, नाले उफान पर है डैमों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है, ऐसे में जबलपुर के बरगी बांघ के 12 में से 9 गेट खोल दिए गए है इसके अलावा उमरिया में संजय गांधी जोहिला डैम के 3 गेट, शिवपुरी के अटल सागर बांध के 2 गेट, ग्वालियर स्थित तिघरा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है.