‘लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय…गरीबों के हित में होगा काम…’, वक्फ संशोधन बिल पर बोले सीएम मोहन यादव

Bhopal News: गुरुवार को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास हुआ. इस पर मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने कहा कि ये लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय
mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

Bhopal News: गुरुवार यानी 3 अप्रैल को राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल 2025 (Waqf Amendment Bill 2025) पास हो गया है. इस पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बधाई देते हुए कहा है कि लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय, वक्फ (संशोधन) बिल 2025’ लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

‘प्रधानमंत्री को हर वर्ग की चिंता’

सीएम ने कहा कि प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग की चिंता है. इसी का परिणाम है कि वक्फ संशोधन बिल 2025 लाया गया. हमें राज्यसभा में बहुमत से भी बढ़कर समर्थन मिला है. जिस प्रकार से मुस्लिम लोगों ने जिस ढंग से स्वागत किया है. इससे विपक्षियों की कलई खुलती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि ये लोग मुस्लिम वर्ग की भलाई की बात करते हैं लेकिन इसे व्यवहार में नहीं लाते हैं. उनके शासनकाल में मुस्लिम वर्ग की आर्थिक स्थिति से लेकर सभी तरीके से निराशाजनक वातावरण रहा है.

‘निर्धनों की भलाई के लिए काम होगा’

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से सबका साथ, सबका विकास हुआ है. वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम बंधुओं का ही हक रहने वाला है. उनके कल्याण के लिए काम किया जाएगा. अवैध कब्जे का निराकरण करते हुए निर्धन व्यक्ति की भलाई के लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 36 मौतों का जिम्मेदार कौन? इंदौर बावड़ी हादसे में दोनों आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

‘ये लोकतंत्र की खूबसूरती है’

इस बिल को पास करने के लिए संसद में देर रात तक काम हुआ. मैं सभी सांसदों को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने देर रात डिबेट में भाग लिया. ये लोकतंत्र की खूबसूरती है.लोकतंत्र में विचारों का प्रवाह होना चाहिए. कोई पक्ष में हो या ना हो.

ज़रूर पढ़ें