MP News: एमपी में मादक पदार्थों की बिक्री पर सीएम मोहन यादव सख्त, अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी. मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इससे जिलों के भीतर और पड़ोसी राज्यों से हमारा तालमेल बेहतर होगा.
CM Mohan Yadav shows strictness regarding drugs, gives strict instructions to the officials

सीएम मोहन यादव ने मादक पदार्थों की बिक्री पर दिखाई सख्ती

MP News: सीएम मोहन यादव ने मादक पदार्थों को लेकर सख्ती दिखाई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ड्रग्स एवं अन्य नशे के पदार्थों पर सख्ती से रोक लगाना जरूरी है. औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी कोई गतिविधि होती है तो कलेक्टर-एसपी मिलकर कार्रवाई करें. उन्होंने आगे कहा कि विंध्य क्षेत्र में कोरेक्स कफ सिरप का नाम सामने आता है, इस पर भी लगाम लगनी चाहिए. मध्य प्रदेश में हमने इस पर सख्त कार्रवाई की है. यूपी और एमपी मिलकर इस पर काम करेंगे, इसके लिए मैंने सीएस और डीजी से बात की है.

‘पड़ोसी राज्यों से बेहतर हो तालमेल’

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी. मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इससे जिलों के भीतर और पड़ोसी राज्यों से हमारा तालमेल बेहतर होगा.

उन्होंने आगे कहा कि जो अपराधी बार-बार अपराध करते हैं, न्यायालय के माध्यम से उनकी जमानत निरस्त कराई जाए. कई सारे आंकड़े दिए गए हैं, लेकिन हमने कहा कि इसमें और सख्ती बरतने की आवश्यकता है. साइबर अपराधों के मामलों में लगातार कार्रवाई की है. ये सख्ती लगातार बढ़ती जाए, इसके प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से मौतों का मामला, तमिलनाडु में श्रेसन फार्मा का मालिक फरार, कंपनी के खिलाफ क्रिमिनल कार्रवाई शुरू

6 माह में लक्ष्य पूरा करें- सीएम

सीएम ने समीक्षा बैठक में कलेक्टरों और कमिश्नरों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करना ही है. पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 6 माह के अंदर यह लक्ष्य पूरा करें.

उन्होंने आगे कहा कि नक्सली गतिविधियों में कमी आने के कारण केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बालाघाट जिले को नक्सल मूवमेंट से प्रभावित जिलों की श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया गया है. इसके लिए सीएम ने बालाघाट के कलेक्टर-एसपी दोनों को बधाई दी है.

ज़रूर पढ़ें