MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की शादी, बाबा बागेश्वर ने नए जोड़ों को दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री के बेटे की शादी.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई. इसमें कुल 22 जोड़ो ने शादी की है. वहीं सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
‘देश में सभी लोगों को इस तरह विवाह करना चाहिए’
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अभूतपूर्व कार्य किया. इतनी सहजता और सरलता के साथ सामूहिक विवाह में अपने बेटे की शादी की है. इसी तरह पूरे देश में सभी लोगों को करना चाहिए.’
LIVE : उज्जैन में आयोजित 'सामूहिक विवाह समारोह' में सहभागिता… https://t.co/iz9ckTreDJ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 30, 2025
‘प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर करें’
सीएम डॉ मोहन यादव के बेटे की शादी में कई संदेश दिए. इनमें से एक संदेश ये भी था कि लोग प्लास्टिक को अपने जीवन से दूर करें, इसी वजह से शादी में पहुंचे मेहमानों को तांबे के लोटे में पानी दिया गया. जिस मग से पानी दिया गया वो भी तांबे का था, जिस पतीले में पानी रखा गया वो भी तांबे का था.

‘मुख्यमंत्री ने नया रास्ता दिखाया’
सामूहिक विवाह सम्मेलन में बाबा रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा समेत कई लोगों ने शिरकत की.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जो नया रास्ता दिखाने का जो प्रयास किय है, उसका जितना अभिननंदन किया जाए और जितना स्वागत किया जाए, वो कम है.

‘देश की शादियां देश में ही होनी चाहिए’
वहीं योग गुरू बाबा रामदेव ने भी सीएम डॉ मोहन यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में वेडिंग डेस्टिनेशन की बात कर रहे हैं. देश की शादी देश में ही होनी चाहिए. देश का धन, देश में ही रहना चाहिए. महाकाल की धरती शिप्रा नदी के किनारे जो ये सामूहिक विवाह हो रहा है. उसके लिए मैं मुख्यमंत्री की तारीफ करता हूं.’