CM मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, निशाना साधते हुए बोले- आपातकाल का काला कलंक कांग्रेस ने किया
भोपाल: सीएम मोहन यादव ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Bhopal News: जनसंघ के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Syama Prasad Mukherjee) के बलिदान दिवस पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान देश के लिए महत्वपूर्ण है. आज का दिन स्मरण करने का दिन है.
‘उन्होंने जान की परवाह नहीं की’
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है. उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की. धारा 370 गलत थी. वे इसे विभाजनकारी मानसिकता का प्रतीक मानते थे. उन्होंने आगे कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को दो प्रधान, दो निशान और दो विधान नहीं चलेंगे की सोच दी. नेताजी के नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, इस नारे पर मुखर्जी चल पड़े थे.
आज भोपाल में प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद् और हमारे मार्गदर्शक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 23, 2025
राष्ट्रीय एकता को समर्पित पूज्य श्यामा प्रसाद जी का बहुआयामी व्यक्तित्व एवं जनसेवा के लिए संकल्पित जीवन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को… pic.twitter.com/6J9icY5wUv
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने धारा 370 का विरोध किया था, मगर कांग्रेस ने दबाव बनवाकर संविधान में इसे जुड़वाया. आपातकाल का का काला कलंक कांग्रेस ने किया है. उन्होंने आगे कहा कि बिखरती हुई कांग्रेस संविधान और अंबेडकर जी का नाम लेकर अपने पुराने काम को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं. 55 साल कांग्रेस की सरकार रही मगर डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म स्थान के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने सदैव आंबेडकर जी अपमान किया है.
ये भी पढ़ें: IndiGo फ्लाइट में तकनीकी खराबी, इंदौर से भुवनेश्वर जाने वाला विमान टेक ऑफ से पहले रनवे पर वापस लौटा
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी समेत कई नेता शामिल हुए.