इंदौर में आयोजित होगा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0, सीएम मोहन यादव करेंगे उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा

MP News: इंदौर में होने वाला यह आयोजन प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: इंदौर में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. कॉन्क्लेव में राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी. इस दौरान राज्य सरकार अपने टेक्नोलॉजी फर्स्ट इकोनॉमी विजन को भी प्रदर्शित करेगी.

सीएम करेंगे उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. कॉन्क्लेव में एमपीएसईडीसी के अंतर्गत नई इकाइयों का उद्घाटन और नई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति 2025 का मसौदा भी प्रस्तुत किया जाएगा.

इस नीति का उद्देश्य उज्जैन को भारत के उभरते अंतरिक्ष नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करना है, जिससे उसकी समृद्ध खगोलीय विरासत को आधुनिक अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से जोड़ा जा सके.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए 1500 रुपये, नक्‍सलवाद पर बोले- ‘लाल सलाम’ को अब आखिरी सलाम का समय

ज़रूर पढ़ें