Harda: राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज मामले में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन; हटाए गए ASP, SDM और SDOP

मामले में थाना प्रभारी, कोतवाली और थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को लाइन अटैच भी किया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद जानकारी दी है.
Lathicharge was done during the Karani Sena movement in Harda.

हरदा में करणी सेना आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज किया गया था.

Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना परिवार के आंदोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री CM मोहन यादव ने कार्रवाई की है. मामले में हरदा के एडिशनल SP, SDM और SDOP हटा दिए गए हैं. जबकि थाना प्रभारी, कोतवाली और थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को लाइन अटैच किया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद जानकारी दी है.

‘मामले में लापरवाही करने को लेकर की गई कार्रवाई’

राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम और एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है. थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है. समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग और स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है.’

दुबई यात्रा के दौरान ही CM ने दिए थे जांच के आदेश

हरदा में 13 जुलाई को करणी सेना के आंदोलन के दौरान राजपूत छात्रावास में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. वहीं मामले पर सियासत भी शुरू हो गई थी. जबकि इस दौरान मुख्यमंत्री अपनी विदेश यात्रा पर गए थे. लेकिन 16 जुलाई को दुबई यात्रा के दौरान ही मुख्यमंत्री ने मामले में जांच के आदेश दे दिए थे.

लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. वहीं मामले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई लोगों ने सरकार पर हमला बोला था. साथ ही दिग्विजय ने न्यायिक जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Harda: राजपूत छात्रावास में लाठीचार्ज मामले में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन; हटाए गए ASP, SDM और SDOP

ज़रूर पढ़ें