Indore Metro: सीएम मोहन यादव ने मेट्रो में किया सफर, बोले- इंदौर की रफ्तार, अब मेट्रो के साथ
सीएम मोहन यादव ने इंदौर मेट्रो में किया सफर
Indore Metro: देवी अहिल्याबाई होल्कर (Devi Ahilyabai Holkar) की 300वीं जयंती के अवसर पर 31 मई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश को कई सारी सौगात दी. पीएम ने भोपाल से इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. इस मेट्रो में पहली सवारी महिलाओं ने की. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार यानी 31 मई को इंदौर मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर की रफ्तार, अब मेट्रो के साथ.
सीएम ने मेट्रो का किया निरीक्षण
नवउद्घाटित इंदौर मेट्रो के देवी अहिल्याबाई होल्कर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद मेट्रो स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और बारीकी से व्यवस्था का निरीक्षण किया. ट्रेन में सवार होकर सीएम ने अहिल्याबाई स्टेशन से झलकारी बाई स्टेशन तक सफर किया. उनके साथ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद रहे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर शहर के विकास की रफ्तार को अब मेट्रो ट्रेन का साथ मिल गया है. विकास अब मेट्रो ट्रेन की रफ्तार से होगा.
ये भी पढ़े: Rewa: नशा तस्करी पर कार्रवाई, 50 लाख का गांजा पकड़ा; मादक पदार्थ के साथ कार बरामद
पहले हफ्ते फ्री होगा सफर
इंदौर मेट्रो के पहले चरण में 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 1520 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हालांकि इसकी येलो लाइन कुल लंबाई 31.32 किलोमीटर है और इस रूट पर 28 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसमें करीब 7500 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है.
एक ट्रेन में कोच के तीन सेट लगाए गए हैं. जो 90 फेरे लगाएंगी. एक ट्रेन में 900 यात्री सफर कर सकेंगे. पहले हफ्ते किराया नहीं लगेगा. दूसरे हफ्ते 75 फीसदी डिस्काउंट और तीसरे हफ्ते 25 फीसदी डिस्काउंट मिलेगा.