MP News: मोहन यादव कैबिनेट की बैठक आज, 1060 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, फिर दिल्ली दौरे पर होंगे रवाना सीएम
सीएम मोहन यादव (File Photo)
MP News: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इंदौर और उज्जैन के बीच प्रस्तावित मेट्रो रूट को मंजूरी मिल सकती है. भोपाल मेट्रो के संचालन भी चर्चा हो सकती है, वहीं इंदौर और भोपाल को सरकार ने मेट्रोपॉलिटन सिटी घोषित करने का निर्णय लिया है.
इंदौर और उज्जैन के बीच मेट्रो की शुरुआत सिंहस्थ 2028 से पहले करने की योजना है. इसके साथ ही इसे इंदौर मेट्रो से जोड़ने पर भी बात हो सकती है. गृह विभाग द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले वैज्ञानिक उपकरणों की खरीदी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
1060 कार्मिकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
भोपाल के रवींद्र भवन में सीएम दोपहर 12 बजे 1060 विद्युत कंपनियों के नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. बिजली कंपनियों के लिए नवीन संगठनात्मक संरचना के तहत 51,711 नए स्थाई पदों की स्वीकृति हुई है.
ऊर्जा विभाग के तहत प्रदेश की अलग-अलग बिजली कंपनियों में रिक्त पदों पर एग्जाम के बाद चयन किया गया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि संकल्प पत्र के आधार पर विभिन्न पदों जैसे इलेक्ट्रिक इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, मैनेजर, स्टाफ नर्स कई पदों पर भर्ती की गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: बुरहानपुर में गणेश प्रतिमा गिरने से युवक की मौत, प्रशासन ने 10 फीट से ऊंची मूर्तियों के परिवहन पर लगाई रोक
एक महीने में चौथा दिल्ली दौरा
भोपाल में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर रवाना होंगे, यहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम का अगस्त महीने में ये चौथा दौरा है. दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात करेंगे. प्रदेश में निगम-मंडलों की नियुक्ति को लेकर चर्चा हो सकती है. जल्द ही निगम-मंडलों के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.