MP News: सीएम मोहन यादव का यूपी दौरा, वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

MP News: बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा जौनपुर जाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के आवास पर उनके पिता के निधन के बाद आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

MP News: सीएम मोहन यादव सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वाराणसी और जौनपुर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा जौनपुर जाएंगे. उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के आवास पर उनके पिता के निधन के बाद आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल

सीएम मोहन यादव सुबह 10.30 बजे बाबा विश्वनाथ मंदिर दर्शन करेंगे, पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद सुबह 11.15 बजे लेडुपुर स्थित कृपा मेमोरियल के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 12.05 बजे लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12.30 जौनपुर जिले के ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां से दोपहर 1.30 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे. वहीं दोपहर 2.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती कार्यक्रम में ग्वालियर आने का दिया न्यौता

सीएम ने गृह मंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार (14 दिसंबर) को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात की. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर ग्वालियर में आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आमंत्रण स्वीकार किया और आगामी 25 दिसंबर को ग्वालियर आने का आश्वासन दिया.

ज़रूर पढ़ें