MP News: CM मोहन यादव का बिहार दौरा आज, पश्चिम चंपारण और सरहसा की तीन विधानसभाओं में करेंगे जनसभाएं और रोड शो
मुख्यमंत्री मोहन यादव
MP News: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी पार्टियां चुनावी मैदान में जोर आजमाते हुए दिख रही हैं. बीजेपी भी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुट गई. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. पश्चिम चंपारण और सहरसा जिलों की तीन विधानसभाओं के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
ऐसा रहेगा सीएम का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव सुबह 11 बजे पश्चिमी चंपारण की बगहा विधानसभा में जनसभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे पश्चिमी चंपारण के सिकटा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. आखिर में दोपहर 2.10 बजे सहरसा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नामांकन रैली में शामिल होंगे. शाम 4.20 बजे सीएम पटना के लिए रवाना होंगे और शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे.
‘गया के साथ सौभाग्य जुड़ा है’
गया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए CM मोहन यादव ने कहा था कि ‘जहां मैं अपनी बात रख रहा हूं यहां बिहार के अंदर गया के साथ एक सौभाग्य जुड़ा हुआ है. यहां के हमारे प्रत्याशी प्रेम कुमार जी इतना प्रेम बांटते हैं और जनता इतना प्रेम रखती है कि यह अजय रहने वाला है. मध्य प्रदेश का तो आपसे विशेष नाता भी है. मेरी अपनी कुल देवी आपके यहां विराह माता आपके यहां विराजमान हैं. बोलिए विराह माता की जय.’
यादव चेहरा बनेगी पहचान
बिहार चुनाव से पहले सीएम मोहन यादव दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार कर चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी को मुख्यमंत्री के प्रचार से काफी मदद मिली थी. अब बिहार में अपनी दमदार छवि का असर दिखाएंगे. सीएम, यादव समाज से आते हैं और ओबीसी भी हैं. बिहार में करीब 14 फीसदी यादव है. बीजेपी चाहेगी कि सीएम के प्रचार से यादव वोट बैंक उसकी झोली में आकर गिरे. इससे पहले सीएम गया, पटना समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर चुके हैं.