MP News: सीएम मोहन यादव का आज सीधी का दौरा, 201 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
सीएम मोहन यादव
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित 19वें डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध पुरातत्वविद् पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल को सम्मानित किया जाएगा. डॉ. मठपाल को यह सम्मान पुरातत्व एवं शैल-चित्र अध्ययन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर कल से प्रारंभ तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से प्रख्यात विद्वान, वरिष्ठ प्रशासक, शिक्षाविद्, शोधकर्ता और विरासत क्षेत्र के विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे.
सीधी को मिलेगी बड़ी सौगात
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीधी जिले के बहरी जाएंगे. वे वहां हितग्राहियों के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 201 करोड़ रुपये के 209 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इनमें 68 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 179 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 133 करोड़ रुपये के 30 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है. साथ ही ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना के अंतर्गत 505 हितग्राहियों को 11 करोड़ 58 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे.
समारोह में करेंगे सहभागिता
मुख्यमंत्री के 09 जनवरी शुक्रवार के कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन के बाद डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान समारोह एवं शोध संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे. दोपहर 12:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे तथा 12:30 बजे भोपाल से ग्राम बहरी, विधानसभा क्षेत्र सिहावल, जिला सीधी के लिए रवाना होंगे. दोपहर 02:00 बजे ग्राम बहरी आगमन पर स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. 04:00 बजे ग्राम बहरी से भोपाल के लिए प्रस्थान कर सायं 05:45 बजे निवास पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं- CM के निर्देश के बाद PWD ईएनसी ने किया निरीक्षण, नदारद मिले 4 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस दिया