MP News: इंदौर में सीएम मोहन यादव करेंगे मैराथन बैठक, विकास के नए रोड़मैप के साथ अधिकारियों से होगी चर्चा
सीएम मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल से इंदौर, नई दिल्ली और वाराणसी के लिए में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम का मुख्य कार्यक्रम इंदौर में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे.
विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक
जानकारी के अनुसार, सुबह 11.00 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान मेट्रो प्राधिकरण द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा. इसके बाद दोपहर 02.15 से 02.45 बजे तक महाराजा यशवंतराव अस्पताल (MY Hospital) के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं, दोपहर 03.00 से 03.40 बजे तक होटल एसेंसिया में एक स्थानीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
शाम 04.10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद रात्रि 09.00 बजे नई दिल्ली से वाराणसी (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे. रात्रि विश्राम वाराणसी में रहेगा.
मैराथन बैठक के लिए तैयारियां हुई पूरी
इधर, इंदौर में होने वाली मैराथन बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठक में विकास से जुड़े करीब दो दर्जन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही अंडरग्राउंड मेट्रो, ट्रैफिक जाम की समस्या और नई बस सेवा शुरू करने जैसे विषयों पर भी निर्णय संभव है.
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विषयों पर प्रेजेंटेशन देंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर सचिव, प्रमुख सचिव सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा लिए जाने वाले फैसलों से इंदौर के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढे़ं- IAS संतोष वर्मा का अवॉर्ड होगा वापस! CM मोहन यादव के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने केंद्र को लिखा पत्र