MP के इस शहर में बनकर तैयार हुआ देश का पहला ‘फिट इंडिया क्लब’, खेल मंत्री ने बताया कैसे पूरे प्रदेश के लिए होगा मॉडल

MP News: अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों और आम नागरिकों को खेलों से जोड़ने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए नवाचार के रूप में खेलो-बढ़ो अभियान शुरू किया जाएगा
CM Mohan Yadav will inaugurate the country's first 'Fit India Club' in Bhopal

देश के पहले 'फिट इंडिया क्लब' का लोकार्पण करेंगे सीएम मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार खेल गतिविधियों (Sports Activities) को लगातार बढ़ावा दे रही है. अलग-अलग तरीकों से लोगों स्पोर्ट्स एक्टिविटी से युवाओं और छात्रों को जोड़ रही है. रविवार यानी 19 जनवरी को सीएम डॉ मोहन यादव देश का पहला फिट इंडिया क्लब (Fit India Club) का लोकार्पण करेंगे.

‘फिट इंडिया क्लब पूरे देश के लिए मॉडल होगा’

मध्य प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश का पहला फिट इंडिया क्लब समर्पित होने जा रहा है. इसमें स्वास्थ्य सहित व्यायाम, फिटनेस, खेल गतिविधियां और पोषण आहार से संबंधित कार्यक्रम होंगे. वॉकिंग ट्रैक, योग और ध्यान केंद्र के साथ ही ओपन जिम, पारंपरिक खेल क्षेत्र, लाइब्रेरी और किड्स जोन का प्रावधान भी किया जा रहा है. इसके साथ ही महिला फिटनेस सेंटर, मल्टीपर्पज इनडोर हॉल और स्वीमिंग पूल का भूमिपूजन भी किया जाएगा. यह फिट इंडिया क्लब पूरे प्रदेश के लिए मॉडल होगा.

ये भी पढ़ें: MP में दिन भर चलेंगी सर्द हवाएं, दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

इन शहरों को भी मिलेगी सौगात

खेल मंत्री ने बताया कि खेल अधोसंरचनाओं के लोकार्पण एवं भूमिपूजन में नागौद-सतना, बुधनी-सीहोर, हरदा, टिमरनी-हरदा और नारायणगढ़-मंदसौर में इनडोर हॉल तथा जोबट-अलीराजपुर में आउटडोर खेल परिसर और शिवपुरी में छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया जाएगा. इसी कार्यक्रम में खेलो-बढ़ो अभियान का भी शुभारंभ किया जाएगा. अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों और आम नागरिकों को खेलों से जोड़ने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए नवाचार के रूप में खेलो-बढ़ो अभियान शुरू किया जाएगा.

क्या है फिट इंडिया क्लब?

साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट मूवमेंट इंडिया की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य युवाओं को खेल और शारीरिक गतिविधियों की ओर आकर्षित करना है. इस मिशन के तहत फिट क्लब बनाए जा रहे हैं. इन फिट क्लब में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए 40-45 मिनट रोजाना शारीरिक और खेल गतिविधियों के माध्य से युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना है.

ज़रूर पढ़ें