MP News: सीएम मोहन यादव 4 जून को करेंगे शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ, 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे

MP News: सीएम मोहन यादव 4 जून को शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे. शिप्रा को 351 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे. शिप्रा लोक संस्कृति समिति के इस दो दिवसीय तीर्थ परिक्रमा आयोजन में संतों, इतिहासकारों, साहित्यकारों और विषय विशेषज्ञों समेत हजारों श्रद्धालु सहभागी होंगे. यात्रा मार्ग में पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे
CM Mohan Yadav will inaugurate the Shipra Tirtha Parikrama

सीएम मोहन यादव शिप्रा तीर्थ परिक्रमा का शुभारंभ करेंगे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 4 जून को सुबह 8 बजे उज्जैन के रामघाट से जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आयोजित ‘शिप्रा तीर्थ परिक्रमा’ का शुभारंभ करेंगे. इस आयोजन में 5 जून गंगा दशहरा को मुख्यमंत्री मां शिप्रा को 351 फीट लंबी भव्य चुनरी अर्पित करेंगे. श्रद्धा, संस्कृति और जल संरक्षण के भाव को समर्पित, यह आयोजन गंगा दशहरा पर्व की पूर्व संध्या पर होगा.

शिप्रा लोक संस्कृति समिति के इस दो दिवसीय तीर्थ परिक्रमा आयोजन में संतों, इतिहासकारों, साहित्यकारों और विषय विशेषज्ञों समेत हजारों श्रद्धालु सहभागी होंगे. यात्रा मार्ग में पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे.

इन रास्तों से निकाली जाएगी परिक्रमा

शिप्रा तीर्थ परिक्रमा यात्रा उज्जैन के रामघाट से 4 जून को प्रारंभ होकर नरसिंह घाट, कर्कराज मंदिर, नानाखेड़ा, त्रिवेणी, शनि मंदिर और गुरुकुल स्कूल तक जाएगी. यहां विश्राम एवं प्रसादी की व्यवस्था रहेगी. यहां यात्रा फिर से शुरू होकर सिकंदरी, गोठड़ा, चिंतामण, भूखी माता, गुरुनानक घाट होते हुए शाम को रामघाट लौटेगी. यहां प्रसिद्ध भजन गायक पवन तिवारी की संगीतमय प्रस्तुति होगी. परिक्रमा 5 जून को दत्त अखाड़ा घाट से ध्वज पूजन के साथ फिर प्रारंभ होगी और रणजीत हनुमान, मंगलनाथ, काल भैरव, सांदीपनि आश्रम, ऋणमुक्तेश्वर तथा अन्य तीर्थों से होकर शाम 5 बजे रामघाट लौटेगी.

ये भी पढ़ें: ‘फलाहार बना रही थी तो तेरी याद आई…’, इंदौर की लापता सोनम और सास की आखिरी बातचीत हुई वायरल

सीएम 351 फीट की चुनरी अर्पित करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 जून की शाम दत्त अखाड़ा घाट पर मां शिप्रा को 351 फीट लंबी भव्य चुनरी अर्पित करेंगे. इस अवसर पर भारतीय सेना के सिंफनी बैंड, प्रसिद्ध हरिकथा वाचक ग्वालियर के पंडित ढोली बुवा महाराज और मुंबई की प्रख्यात भजन गायिका स्वस्ति मेहुल अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

ये लोग शामिल रहेंगे

आयोजन में राज्यसभा सांसद उमेशनाथ महाराज, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, क्षिप्रा तीर्थ परिक्रमा आयोजन के कार्यकारी अध्यक्ष महंत रामेश्वरदास महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं श्रद्धालु शामिल होंगे.

ज़रूर पढ़ें