MP News: कल हरदा जाएंगे सीएम मोहन यादव, बनासकांठा हादसे के मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे

MP News: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ उसके पास पटाखे बनाने का नहीं केवल बेचने का लाइसेंस था
Dr Mohan Yadav

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मंगलवार यानी 1 अप्रैल को गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) के पास डीसा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में मध्य प्रदेश के 21 मजदूर मारे गए. सभी मजदूर हरदा और देवास के रहने वाले थे. सीएम मोहन यादव गुरुवार को हरदा जिले के दौरे पर रहेंगे. हिंडौरा गांव में मृतक मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

‘सरकार ने घायलों के इलाज की व्यवस्था की’

गुजरात में हुए विस्फोट में मध्य प्रदेश के कुछ लोग मारे गए और कुछ घायल हुए. मैंने कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान को वहां भेजा था. उन्होंने वहां घायलों के इलाज कराने की प्रक्रिया शुरू की है. सरकार घायलों के इलाज के लिए व्यवस्था कर रही है. इसके साथ ही हादसे में मृतक के शवों को पहुंचाने की भी प्रोसेस की जा रही है.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति सरकार की संवेदना है. सरकार ने हादसे में मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार देने का ऐलान किया है. रोजगारपरक व्यवस्था में वे जहां भी जाएं खुद की सुरक्षा की भी जरुरत है.

ये भी पढ़ें: ‘लेफ्टिनेंट कर्नल वर्दी का रौब दिखाकर लड़कियों को जाल में फंसाता है’, लेडी कॉन्स्टेबल ने दुष्कर्म का आरोप लगाया; कहा-सेना जांच करे

पटाखा बेचने का लाइसेंस था, बनाने का नहीं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ उसके पास पटाखे बनाने का नहीं केवल बेचने का लाइसेंस था. गुजरात के बनासकांठा में दीपक ट्रेडर्स नाम की यह पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है. बताया जा रहा है कि वह इस फैक्ट्री में विस्फोटक लाकर पटाखा बनवाते थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विपक्ष ने साधा निशाना

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया कि अब सवाल सरकार से है कि हर दिन रोजगार का गाना गाने वाली सरकार इतनी अक्षम हो चुकी है कि मजदूरों को भी मजदूरी के लिए पलायन करने की आवश्कता पड़ रही है. जिसमें उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है.

उन्होंने आगे लिखा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और लापरवाही के दोषियों को चिन्हित करके उन्हें सजा मिले.

ज़रूर पढ़ें