CM मोहन यादव आज जयपुर में TIE ग्लोबल समिट में होंगे शामिल, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से करेंगे मुलाकात

MP News: जयपुर में टीआईई ग्लोबल समिट में शामिल होने बाद सीएम शाम 4.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. भारत मंडपम में शाम 5 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेंगे.
CM Mohan Yadav

सीएम डॉ. मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को जयपुर और दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम जयपुर में टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में भाग लेंगे. इस समिट में शामिल होने के बाद दिल्ली रवाना होंगे. यहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में एमपी में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी.

मध्य प्रदेश पवेलियन का दौरा करेंगे

मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जो उभरते और उच्च विकास वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के प्रौद्योगिकी एवं निवेश संबंधी दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे. प्राथमिकता प्राप्त प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अवसरों की विस्तृत रूपरेखा वैश्विक निवेशकों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ साझा करेंगे.

इसके साथ ही सीएम इनोवेशन एक्सपो का भ्रमण करेंगे और मध्य प्रदेश पवेलियन का दौरा कर स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स एवं उद्योग प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीईओ, निवेशकों और वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठक कर मध्य प्रदेश में रणनीतिक निवेश के अवसरों एवं दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

केंद्रीय मंत्री से भारत मंडपम में होगी मुलाकात

जयपुर में टीआईई ग्लोबल समिट में शामिल होने बाद सीएम शाम 4.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. भारत मंडपम में शाम 5 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को अमानवीय बताने वाले अफसर पर कार्रवाई, देवास SDM सस्पेंड

समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह, मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) से जुड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अंतर्गत 33 और राष्ट्रीय राजमार्ग (MoRTH-PWD) के अंतर्गत 28 कार्य प्रगति पर हैं.

ज़रूर पढ़ें