MP News: 2 साल के काम की रिपोर्ट पेश करेंगे CM मोहन यादव, हर विभाग का लेखा-जोखा करेंगे जारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को कार्यभार संभाले हुए दो साल पूरे हो गए हैं. अपने दो साल के काम का मुख्यमंत्री लेखा-जोखा पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ महोन यादव 12 दिसंबर को जनता के सामने रिपोर्ट पेश कर सकते हैं.
बतौर मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड देंगे
मोहन सरकार के 2 साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रिपोर्ट कार्ड के रिकॉर्ड को सार्वजनिक करेंगे. मुख्यमंत्री बीजेपी के घोषणा-पत्र की उपलब्धियां बताएंगे. डॉ मोहन यादव बतौर मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज की रिपोर्ट जनता के सामने रखेंगे.
प्रमुख योजनाओं, विकास कार्यों का देंगे ब्योरा
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री दो साल में की गई प्रमुख पहलों, योजनाओं और विकास कार्यों का ब्यौरा देंगे. शिक्षा के क्षेत्र से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक, सड़कों के निर्माण से लेकर कृषि गतिविधियों और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों तक, हर जानकारी साझा की जाएगी. इसके साथ ही यह बताया जाएगा कि किन क्षेत्रों में काम पूरा हुआ, किन में प्रगति जारी है और भविष्य में क्या योजनाएं हैंय
CM कल ग्रीन लॉजिस्टिक्स कॉन्क्लेव 2025 का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल ग्रीन लॉजिस्टिक्स कॉनक्लेव 2025 का शुभारंभ करेंगे. इसमें नीति इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी पर चर्चा होगी. प्रदेश में हरित परिवहन को गति देने के उद्देश्य के तहत ये कॉन्क्लेव किया जा रहा है. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया जाएगा. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में अंतरराष्ट्री सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.