Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस दिन 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में जारी होगी 1500 रुपये की 31वीं किस्त
सीएम मोहन यादव 9 दिसंबर को जारी करेंगे लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त
Ladli Behna Yojana: हर महीने मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों को लाडली बहना योजना की राशि का बेसब्री से इंतजार रहता है. दिसंबर महीने में इस योजना की 31वीं किस्त जारी की जाएगी. हितग्राही महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर होगी. योजना की 30वीं किस्त 12 नवंबर को जारी की गई थी.
9 दिसंबर को जारी की जाएगी 31वीं किस्त
छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में 9 दिसंबर को लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में सीएम मोहन यादव प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में योजना की 31वीं किस्त जारी करेंगे. सीएम लाडली बहनों के साथ संवाद भी करेंगे. नवंबर महीने में जारी की गई 30वीं किस्त के माध्यम से 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1857 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई थी.
योजना की राशि 3 हजार रुपये करने की योजना
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद 5 मार्च 2023 को इसे लॉन्च किया गया. जब योजना शुरू हुई उस समय हर महीने 1000 रुपये हर महीने दिए जाते थे. जिसे नवंबर 2023 में बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दिया गया. लाडली बहना की राशि में एक फिर बढोतरी करते हुए नवंबर 2025 में 1500 रुपये कर दिया गया. राज्य सरकार की योजना है कि इस राशि को 3 हजार रुपये किया जाए.
ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: भोपाल एयरपोर्ट पर सुधरे हालात, दिल्ली से आने वाली एक फ्लाइट कैंसिल, इंदौर से तीन फ्लाइट्स रद्द
योजना की राशि कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के तहत रजिस्टर्ड महिलाओं के नाम के साथ उनका मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भी जुड़ी होती है. जैसे ही राज्य सरकार लाडली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर करती है तो तुरंत मोबाइल पर किस्त के आने का मैसेज मिल जाता है. इसके अलावा हितग्राही महिलाएं https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाकर अपने खाते से जुड़ी जानकारी ले सकती हैं.