MP News: असम के दौरे पर जाएंगे सीएम मोहन यादव, गुवाहाटी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज असम के दौरे पर रहेंगे. सीएम असम की राजधानी गुवाहाटी में विभिन्न आधिकारिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 10.45 से 11.30 बजे तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के प्रथम चरण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मंत्रालय बैठक में होंगे शामिल
यह कार्यक्रम समत्व में आयोजित किया जाएगा. इसके बाद 11.30 से 11.40 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव मंत्रालय जाएंगे और 11.45 बजे मंत्रालय में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. दोपहर 12.50 से 01.00 बजे के बीच मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. इसके पश्चात 01.00 बजे दोपहर स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.
गुवाहाटी के कार्यक्रमों में सीएम होंगे शामिल
दोपहर 02.00 से 02.15 बजे के बीच मुख्यमंत्री निवास में होने वाले कार्यक्रम में हिस्साा लेंगे. सायं 05.00 से 05.15 बजे मुख्यमंत्री स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद 05.25 से 07.40 बजे रात्रि तक स्टेट हैंगर भोपाल से गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिला कामरूप के लिए प्रस्थान करेंगे.
रात्रि 07.50 से 08.35 बजे के बीच मुख्यमंत्री का कामरूप महानगर जिले में स्थित गुवाहाटी महानगर क्षेत्र में आगमन होगा. बताकुची सोनापुर, जिला कामरूप महानगर, गुवाहाटी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढे़ं- MP Cabinet Decisions: बुरहानपुर को सिंचाई परियोजना की सौगात, पढ़ें मोहन कैबिनेट में किन प्रस्तावों पर लगी मुहर