MP News: सीएम मोहन यादव 4 अक्टूबर को जाएंगे गुवाहाटी, एमपी में निवेश के लिए निवेशकों से करेंगे मुलाकात
सीएम मोहन यादव
MP News: सीएम मोहन यादव 4 अक्टूबर को गुवाहाटी के दौरे पर रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री निवेशकों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम मध्य प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे हैं. राज्य में निवेश के लिए बिजनेसमैन के साथ वन-टू-वन मुलाकात भी कर रहे हैं. इससे पहले दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, लुधियाना और कोयंबटूर जैसे शहरों में निवेश संबंधी कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं.
निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात कर सकते हैं
सीएम मोहन यादव के गुवाहाटी दौरे पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उत्तर-पूर्व से निवेश को प्रदेश में आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. मोहासा बाबई औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे चरण के निवेश प्रस्तावों को बुलाया जा सकता है. पहले चरण के लिए लगभग 18 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं. इसके बाद 6 बड़ी यूनिट और 2 MSME के प्रोजेक्ट लगाने का काम शुरू हो चुका है.
मिशन निवेश 30 लाख करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश के लिए दो बार विदेश यात्रा कर चुके हैं. पहली विदेश यात्रा जर्मनी और ब्रिटेन की थी और दूसरी जापान की थी. मध्य प्रदेश में हर संभाग में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित कर चुके हैं. अब अलग जिलों में टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है. भोपाल और कटनी में रीजनल मिनरल कॉन्क्लेव आयोजित की जा चुकी है. सीएम ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है, जिससे 23 लाख रोजगार सृजित होंगे.