सीएम मोहन यादव का आज ग्वालियर दौरा, श्री रावतपुरा सरकार के कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री मोहन यादव
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम दौरा बेहद व्यस्त रहने वाला है. सीएम मोहन यादव सुबह एडीजी इंटेलिजेंस और आयुक्त जनसंपर्क के साथ समतव में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12.00 बजे वे डी.डी. एमपी न्यूज कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जो एक स्थानीय कार्यक्रम है. कार्यक्रम के बाद 01.15 बजे सीएम मोहन यादव अपने मुख्यमंत्री निवास पर आगमन करेंगे.
श्री रावतपुरा सरकार के कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 02.20 बजे से 03.05 बजे के बीच मुख्यमंत्री भोपाल से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद 03.10 बजे से 03.30 बजे के बीच सीएम मोहन यादव ग्वालियर से भिंड जिले के ग्राम टोला स्थित श्री रावतपुरा सरकार के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे और कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 04.50 बजे भिंड से वापस ग्वालियर पहुंचेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह आएंगे ग्वालियर
शाम में ग्वालियर पहुंचने के बाद सीएम स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर रात में रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है, जिसके चलते कल मध्य प्रदेश अभ्युदय समिट का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. गृह मंत्री कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए आज रात में ग्वालियर आएंगे.
ये भी पढे़ं- ग्वालियर में 25 दिसंबर को होगा ‘मध्य प्रदेश अभ्युदय समिट’, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल