सीएम मोहन यादव आज जाएंगे मुंबई दौरे पर, निवेशकों से करेंगे मुलाकात, एमपी में उद्योग की संभावनाओं पर होगा इंटरैक्टिव सेशन
सीएम मोहन यादव
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई दौरे पर जाएंगे. वहां वे देश-विदेश के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. सीएम उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे, जहां मध्य प्रदेश में निवेश और उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा होगी.
निवेशकों को करेंगे आमंत्रित
मुख्यमंत्री निवेशकों को एमपी में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करेंगे. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अवसरों और संभावनाओं की स्थली मध्य प्रदेश का निवेश के लिए अगला पड़ाव महाराष्ट्र…”
अवसरों और संभावनाओं की स्थली मध्यप्रदेश का निवेश के लिए अगला पड़ाव महाराष्ट्र…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 8, 2025
🗓️ 9 अक्टूबर, 2025
📍मुंबई#InvestInMP #InvestMP pic.twitter.com/Q7rY2Ty1Fx
भोपाल से गुवाहाटी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
हाल ही में सीएम मोहन यादव ने असम में नॉर्थ ईस्ट के उद्योगपतियों से भी मुलाकात की थी और उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था. सीएम ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से भी उनके निवास पर मुलाकात की थी. सीएम मोहन यादव ने भोपाल से गुवाहाटी के बीच सीधी उड़ान के लिए भी सीएम बिस्वा के चर्चा की थी जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने भोपाल से गुवाहाटी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का ऐलान कर दिया था.
ये भी पढे़ं- दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, प्रदेश के विकास को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात