‘मध्य प्रदेश 2026 तक बनेगा नक्सल मुक्त’, सीएम मोहन यादव बोले- 6 महीने में लक्ष्य पूरा करना होगा

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमें मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 6 माह के अंदर यह लक्ष्य पूरा करना होगा.
CM Mohan Yadav's big announcement: Madhya Pradesh will be Naxal-free by March 2026

मार्च 2026 में मध्य प्रदेश बनेगा नक्सलमुक्त- सीएम मोहन यादव

MP News: भारत में आतंरिक समस्याओं में से एक नक्सलवाद है. इसे जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों ने अभियान तेज कर दिया है. जहां एक ओर मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में तेजी से नक्सलियों के बड़े लीडर्स को मार गिराया जा रहा है. वहीं नक्सली अब सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए भी तैयार हो गए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बालाघाट जिले में नक्सली गतिविधियां अभी भी है. जिसे लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमें 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाना है.

6 माह में लक्ष्य पूरा करें- सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. सीएम ने समीक्षा बैठक में कलेक्टरों और कमिश्नरों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त करना ही है. पुलिस प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 6 माह के अंदर यह लक्ष्य पूरा करें.

उन्होंने आगे कहा कि नक्सली गतिविधियों में कमी आने के कारण केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बालाघाट जिले को नक्सल मूवमेंट से प्रभावित जिलों की श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया गया है. इसके लिए सीएम ने बालाघाट के कलेक्टर-एसपी दोनों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: ‘लव जिहाद’ और ‘ड्रग्स जिहाद’ मामले में मछली परिवार से जुड़े 9 याचिकाकर्ताओं को राहत, HC ने बैंक खाते डिफ्रीज करने का दिया निर्देश

बालाघाट एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला

मध्य प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में स्थित बालाघाट जिला एकमात्र नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यहां घना जंगल होने के कारण नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं. यहां के जंगलों से नक्सलियों से जुड़ी सामग्रियां भी मिलती है. स्थानीय पुलिस और हॉकफोर्स के जवान लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. राज्य सरकार इसके लिए सतत प्रयास कर रही है.

ज़रूर पढ़ें